2 जून 2014 - 18:46
कुवैत के राजा का ईरान दौरा, इतिहासिक।

ईरानी विदेश मंत्री ने कुवैत के राजा के ईरान दौरे को दोनों देशों के बहुत ज़्यादा निकट संबंधों का सूचक बताया है।

ईरानी विदेश मंत्री ने कुवैत के राजा के ईरान दौरे को दोनों देशों के बहुत ज़्यादा निकट संबंधों का सूचक बताया है।
मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कुवैत के राजा शेख़ सबाह अहमद जाबिर सबाह को विदा करने के औपचारिक समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस दौरे से राजनैतिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक मैदानों में नए अध्याय खुलने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने इलाक़ाई समस्याओं, आतंकवाद, हिंसा व सांप्रदायिकता की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुवैत के राजा के तेहरान दौरे में फ़ार्स की खाड़ी के आठ तटवर्ती देशों के बीच विचार-विमर्श और आपसी सहयोग को विस्तृत करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया गया।
ग़ौरतलब है कि कुवैत के राजा शेख़ सबाह अहमद जाबिर सबाह के तेहरान दौरे के दौरान सहयोग के 6 सहमतिपत्रों पर हस्ताक्षर हुए हैं।

टैग्स